Sports News : मैं गलत युग में खेली, पीएम नरेंद्र मोदी के सामने बोलीं एथलीट अंजु बॉबी जॉर्ज

Harshit
2 Min Read

Sports News : मैं गलत युग में खेली, पीएम नरेंद्र मोदी के सामने बोलीं एथलीट अंजु बॉबी जॉर्ज

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

पीएम नरेंद्र मोदी अकसर एथलीटों से मिलते हैं। हार पर सांत्वना देते हैं और जीत पर बधाई। अब विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की पहली पदक विजेता अंजु बॉबी जॉर्ज ने देश में खेलों को बढ़ावा देने और बदलाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने ‘गलत युग में’ प्रतिस्पर्धा की। क्रिसमस पर प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए लंबी कूद की महान खिलाड़ी अंजु ने कहा, एक खिलाड़ी के रूप में मैंने लगभग 25 सालों तक प्रतिस्पर्धा की और मैं बहुत सारे बदलाव देख रही हूं।

जब मैंने 20 साल पहले भारत को पहला वैश्विक पदक दिलाया था, तो मेरा विभाग भी मुझे पदोन्नति देने के लिए तैयार नहीं था। उन्होंने कहा, ‘लेकिन नीरज चोपड़ा के पदक जीतने के बाद मैंने बदलाव देखे हैं… जिस तरह से हम जश्न मना रहे हैं… मैं उनसे ईष्या करती हूं, क्योंकि मैं गलत युग में थी।’ अंजु का इतना कहना था कि पीएम मोदी ठहाके लगाने लगे। यह पहला मौका नहीं है, जब किसी एथलीट ने खेल के प्रति लगाव और उत्साह बढ़ाने को लेकर पीएम मोदी की इस तरह तारीफ की है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *